Begin typing your search above and press return to search.
बीजेपी सांसद ने आपत्तिजनक पोस्ट पर एफआईआर दर्ज कराई
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद हरिनारायण राजभर ने रविवार को फेसबुक पर किए गए आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है
मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हरिनारायण राजभर ने रविवार को फेसबुक पर किए गए आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने सांसद की तहरीर पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सांसद ने कहा, "मेरे फेसबुक पेज पर कोई व्यक्ति अपनी आईडी बदल-बदल कर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है। जिसके नाम से पोस्ट की गई है, उसका नाम धर्मेद्र राजभर हैं। उसने मेरे साथ-साथ, भाजपा पर भी आपत्तिजनक पोस्ट किया है। इससे पार्टी और मेरे सम्मान को ठेस पहुंची है।"
अपर पुलिस अधीक्षक शिव जी शुक्ला ने बताया, "सांसद की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया हैं। जांच शुरू हो गई है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।" सांसद ने कहा है कि आरोपी के पकड़े जाने पर वह उस पर मानहानि का दावा भी ठोकेंगे।
Next Story


