GST कानून बनने पर बीजेपी ने की मोदी और जेटली की सराहना
जीएसटी विधेयक को संसद में पारित किये जाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और अरुण जेटली को बधाई देेते हुए कहा है कि इससे अर्थव्यवस्था में व्यापक सुधार होगा और इसका सकारात्मक प्रभाव लोगों पर पड़ेगा
भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को संसद में पारित किये जाने का लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को बधाई देेते हुए कहा है कि इससे अर्थव्यवस्था में व्यापक सुधार होगा और इसका सकारात्मक प्रभाव आम लोगों पर पड़ेगा।
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पारित एक प्रस्ताव में कहा गया है कि जीएसटी का लागू होना एक अहम सफलता है जिससे कारोबार के क्षेत्र में तेजी आयेगी और रोज़गार के अनेक अवसर पैदा होंगे।
जीएसटी के कारण महंगाई में कमी आयेगी और वस्तु एवं सेवाकर समान अप्रत्यक्ष कर प्रणाली को लागू करने में सफलता मिलेगी। पार्टी ने 2017-18 के बजट को लोक कल्याण की मूल भावना का प्रतिबिंब बताते हुए कहा कि इससे आर्थिक ढांचे का सुदृढ़ करने में सक्षम है।
मनरेगा के लिये बजट में 11 हजार करोड़ रुपये की वृद्धि की गयी है तथा निम्न मध्यम वर्ग को आयकर स्लैब में रियायत देने का निर्णय सराहनीय है। एक मई 2018 तक देश के सभी गांवों में बिजली की उपलब्धता कृषि के क्षेत्र में दस लाख करोड़ रुपये का ऋण तथा 2019 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य विकास के लिये बड़ी उपलब्धि है।


