भाजपा विधायक संजय सरावगी को डेंगू
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी डेंगू रोग से पीड़ित हो गए हैं

दरभंगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी डेंगू रोग से पीड़ित हो गए हैं।
पारिवारिक सू्त्रों ने आज यहां बताया कि विधायक श्री सरावगी पिछले तीन दिन से बुखार से पीड़ित थे और उन्हें बोलने में भी दिक्कत महसूस हो रही थी। चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार से परामर्श लेने के लिए विधायक आज सुबह उनके निजी क्लीनिक गये थे जहां स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान ही वह कुछ देर के लिए अचेत (बेहोश) हो गए। इसके बाद विधायक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
निजी अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि प्रथम दृष्टया चिकित्सकीय जांच का परिणाम डेंगू पॉजिटिव आया है। विधायक को गले के माध्यम से कुछ भी खाने-पीने में काफी दिक्कत है। चिकित्सकों का कहना है कि विधायक की तबीयत पर लगातार नजर रखी जा रही है और यदि जरूरत पड़ी तो बेहतर इलाज के लिए उन्हें उच्चतर चिकित्सा संस्थान भेजा जा सकता है।


