नये साल में ‘सरप्राइज’ दे सकते हैं भाजपा विधायक : अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि नये साल में सत्तारूढ़ दल के विधायक राज्य की जनता को सरप्राइज दे सकते हैं

लखनऊ । हाल ही में सम्पन्न उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उग्र तेवरों से उत्साहित समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि नये साल में सत्तारूढ़ दल के विधायक राज्य की जनता को सरप्राइज दे सकते हैं।
यादव ने यहां पार्टी मुख्यालय पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जनता को डरा कर राजनीतिक हित साधने वाली भाजपा के विधायक भी सरकार के रवैये से परेशान है। विधानसभा में भाजपा सदस्यों के तेवरों ने यह साबित कर दिया है।
उन्होने कहा “ सरकार के रवैये से परेशान यदि 200 विधायक भी हमारा समर्थन चाहते है तो हम 50 विधायक देकर उनकी सरकार बना सकते हैं। यह 20-20 का बंपर आफर है। उम्मीद है कि नये साल में सरप्राइज मिलेगा। ”
गौरतलब है कि शीतकालीन सत्र में गाजियाबाद में लोनी के भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सरकारी अफसरों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुुये सदन में मुद्दा उठाया था जिसका विपक्ष के साथ साथ सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी समर्थन किया था और कई विधायक विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गये थे।


