फॉक्सकॉन परियोजना को लेकर गुमराह कर रही है भाजपा : कांग्रेस
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोगों को वेदांता-फॉक्सकॉन मामले को लेकर गुमराह कर रही है

मुंबई। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोगों को वेदांता-फॉक्सकॉन मामले को लेकर गुमराह कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने कहा कि शिंदे-फडणवीस सरकार की नाकामी की वजह से यह परियोजना गुजरात चली गयी और वे महाविकास अगाड़ी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वेदांता और वेदांता-फॉक्सकॉन दोनों अलग परियोजनाएं हैं लेकिन श्री फण्डवीस लगातार इसमें भ्रम पैदा कर रहे हैं। श्री फडणवीस ने वेदांता के निवेश को लेकर संवाददाता सम्मेलन में झूठी जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि वेदांता की परियोजना श्री फडणवीस के समय पर गयी थी और यह मोबाइल से जुड़ी थी जबकि वेदांता-फॉक्सकॉन 1.56 लाख करोड़ की परियोजना है जिससे एक लाख रोजगार पैदा होंगे और यह सेमीकंडक्टर से जुड़ी है। इस संबंध में 15 जुलाई 2022 को सचिवों की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई जिस इस बैठक में छह-सात विभागीय सचिवों ने भाग लिया।
उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय बैठक में तय किया गया कि वेदांता-फॉक्सकॉन को कितनी और किस तरह की रियायतें दी जाएं। इसमें पानी, बिजली, जमीन, विभिन्न करों में रियायतें देने का निर्णय लिया गया।


