PM मोदी को सताया हार का डर
साल 2022 में 5 राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है,,,कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक पांच राज्यों में जीत का परचम लहराने की तैयारी कर रहे हैं...लेकिन अब तो पीएम मोदी भी चुनावी मैदान में उतर गए हैं...उन्होंने अभी से चुनाव की तैयारी को लेकर निर्देश देने शुरू कर दिए...पीएम मोदी के आदेश, उनके हार के डर को साफ बयां कर रहे हैं...

अगले साल होने वाले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव राजनीतिक दलों के लिए खास मायने रखते हैं, क्योंकि इन चुनावों को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है...जो भी इस अग्नि परीक्षा को पार कर जाएगा, उसके लिए दिल्ली का रास्ता तय करना आसान हो जाएगा..लेकिन ये अग्निपरीक्षा बेहद मुश्किल है...खासकर बीजेपी के लिए क्योंकि उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक इस वक्त बीजेपी के खिलाफ जनता में भारी रोष है...और यही नाराजगी पार्टी के लिए परेशानी का सबब बन गई है....यहां तक कि अब तो पीएम मोदी को भी हार का डर सताने लगा है. इसीलिए उन्होंने अभी से बीजेपी नेताओं को निर्देश देना शुरू कर दिया...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी केंद्रीय मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि चुनावी राज्यों में जो भी योजनाएं और काम पेंडिंग है उनको जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए जिस से जनता को सरकार के कामों को बताकर चुनावी माहौल में उसका फायदा लिया जाए....पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के साथ मिलकर जो परियोजनाएं चल रही हैं उनको जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए. इसके साथ साथ जिन नए प्रोजेक्ट की शुरुआत होनी है उसके लिए भी कार्रवाई पूरी कर ली जाए...पीएम मोदी के इस निर्देश से साफ है कि वो चुनाव को लेकर कितने बेचैन हैं...इसीलिए खुद ही मॉनिटर कर रहे हैं...बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का खास ध्यान उत्तर प्रदेश पर है, क्योंकि यहां से लोकसभा की 80 सीट आती हैं इसलिए प्रधानमंत्री ने सभी केंद्रीय मंत्रियों को काम पर लगा दिया है. आगामी दिनों में कई योजनाओं के शिलान्यास और उदघाटन होने वाले हैं...अभी हाल ही में 14 सितम्बर को प्रधानमंत्री अलीगढ़ का दौरा करेंगे, वहां डिफेंस कॉरिडोर और राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, जेवर एयरपोर्ट आदि तमाम योजनाएं हैं जिनका काम लगभग तैयार हो गया है और जल्दी ही इनका उद्घाटन और शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे...ये योजनाएं साफ बयां कर रही है कि ये हड़बड़ी जनता की भलाई के लिए नहीं बल्कि चुनाव के लिए...


