भाजपा ने काेंटाई घटना के विरोध में निकाला मार्च
भाजपा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह की पूर्वी मिदनापुर जिले के कोंटाई में आयोजित रैली के बाद टीएमसी के कार्यकर्ताओं की ओर से पार्टी वाहनों पर किए गए कथित हमले के विरोध में यहां विरोध मार्च निकाला

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मंगलवार को पूर्वी मिदनापुर जिले के कोंटाई में आयोजित रैली के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं की ओर से पार्टी वाहनों पर किये गए कथित हमले के विरोध में बुधवार को यहां विरोध मार्च निकाला।
भाजपा की ओर से यह मार्च एमजी रोड स्थित पार्टी मुख्यालय से निकाला गया लेकिन कुछ मीटर आगे जाने पर पुलिस ने सड़क जाम होने की समस्या पैदा होने की आशंका को देखते हुए उन्हें रोक दिया। भाजपा नेता मुकुल रॉय के साथ पश्चिम बंगाल की भाजपा महिला इकाई की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी और पार्टी के नेता साईंतन बसु इस विरोध मार्च में शामिल थे।
श्री रॉय ने मंगलवार को टीएमसी कार्यकर्ताओं की ओर से भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए हमले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बंगाल में यह सामान्य घटना बन चुकी है।
सुश्री चटर्जी ने दावा किया कि भाजपा के 700 वाहनों पर हमला किया गया जबकि कुछ में तो श्री शाह की रैली के दौरान आग लगाई गई। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए 11 भाजपा कार्यकर्ताओं में से सात अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा,“बंगाल में ममता बनर्जी के शासन की तालिबानी शैली का पर्दाफाश हो गया है। हमलों से यह स्पष्ट है कि ममता बनर्जी ने अपना जनादेश खो दिया है। हम अपने कार्यकर्ताओं पर किसी प्रकार के हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
हालांकि, सत्तारूढ़ टीएमसी ने इस हमले में शामिल होने से साफ इंकार करते हुए दावा किया कि भाजपा ने कोंटाई स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय पर हमला किया था।
टीएमसी प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुद अपने वाहनों को क्षतिग्रस्त किया और उनमें आग लगा दी।


