Top
Begin typing your search above and press return to search.

बंगाल के लिए जारी हुआ बीजेपी का 'संकल्प पत्र', अमित शाह ने जनता से किए ढेरों वादे

आज रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया

बंगाल के लिए जारी हुआ बीजेपी का संकल्प पत्र, अमित शाह ने जनता से किए ढेरों वादे
X

नई दिल्ली। आज रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया।

बंगाल के दौरे पर गए अमित शाह ने आज बंगाल की जनता के लिए किए गए भाजपा के संकल्प को सबके सामने रखा। इस दौरान अमित शाह ने कहा घोषणापत्र की जगह हमने 'संकल्प पत्र' नाम देना उचित समझा है क्योंकि ये एक संकल्प है कि हम आगे कैसे सोनार बांग्ला बनाएंगे। पश्चिम बंगाल की जनता की अपेक्षाओं को कैसे पूरा करेंगे।

अमित शाह ने कहा कई वर्षों से संकल्प पत्र महज एक प्रक्रिया बनकर रह गया था। जब से भाजपा की सरकारें बनने लगीं तब से संकल्प पत्र का महत्व बढ़ने लगा क्योंकि भाजपा सरकारें बनने के बाद ही संकल्प पत्र पर सरकारें चलने लगी हैं। संकल्प पत्र में सिर्फ घोषणाएं नहीं हैं, बल्कि ये संकल्प है दुनिया के सबसे बड़े दल का, ये संकल्प है देश में 16 से ज्यादा राज्यों में जिसकी सरकार है उस पार्टी का, ये संकल्प है जिसकी पूर्ण बहुमत से लगातार दो बार बनी सरकार का।

अमित शाह ने इसके बाद बीजेपी के इस संकल्प पत्र में जनता से किए गए वादे के बारे में बताया। अमित शाह ने कहा पार्टी ने सोनार बांग्ला का सपना सर्वोपरी रखा है।

  • बंगाल में तीन एम्स बनाए जाएंगे..
  • पहली कैबिनेट में नागरिकता कानून लागू करेंगे..
  • बंगाल में घुसपैठियों को रोकने का काम होगा..
  • लड़कियों के लिए KG से लेकर PG तक पढ़ाई मुफ्त..
  • सभी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण..
  • बंगाल में हर त्यौहार मनाए जाएंगे, कोर्ट से इजाजत नहीं लेनी होगी...
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट मे महिलाओं को मुफ्त यात्रा.
  • आयुष्मान योजना का लाभ बंगाल को मिलेगा..
  • विधवा पेंशन 1 हजार से 3 हजार करेंगे...
  • मछुआरों को 6 हजार रुपए साल देंगे...
  • बॉर्डर पर फेसिंग,सीसीटीवी लगाया जाएगा..
  • नोबेल की तर्ज पर टौगोर प्राइज शुरु करेंगे..
  • सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन आयोग..
  • पढ़ाई करने वाली छात्राओं को देंगे आर्थिक सहायता..
  • 3 साल से रूकी किसान योजना का लाभ देंगे...
  • तस्करों को पकड़ने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स..
  • राजनीतिक हिंसा की जांच करेगी SIT.. हर पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए दिए जाएंगे..
  • व्हिसल ब्लोअर की सुरक्षा के लिए बनेगा कानून..
  • सिंगल विंडो क्लियरेंस की व्यवस्था करेंगे...
  • गांव में आधारभूत सुविधाएं बढ़ाएंगे..
  • बंगाल की नई पर्यटन नीति के लिए 1000 रुपए करोड़..
  • 100 करोड़ से धार्मिक स्थलों का नवीनीकरण होगा..
  • बंगाली भाषा पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति देंगे..
  • UN में बांग्ला को आधिकारिक बनाने की होगी कोशिश..
  • सिर्फ 5 रुपए में अन्नपूर्णा योजना के तहत मिलेगा खाना..
  • कोलकाता में सोनार बांग्ला संग्रहालय बनाएंगे..
  • चाय बागान श्रमिकों को 350 रुपए प्रतिदिन मिलेगा..
  • MSME को 2 रुपए प्रति यूनिट बिजली देंगे..
  • मतुआ समुदाय को 3 हजार प्रति माह ...
  • गंगा सागर मेले के लिए 2500 करोड़ रुपये

Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it