Top
Begin typing your search above and press return to search.

अनुच्छेद 370 पर दिग्विजय सिंह के दिए बयान को भाजपा ने बनाया मुद्दा

कांग्रेस की सरकार बनने पर जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर दिए गए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर हंगामा मचा है

अनुच्छेद 370 पर दिग्विजय सिंह के दिए बयान को भाजपा ने बनाया मुद्दा
X

नई दिल्ली। कांग्रेस की सरकार बनने पर जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर दिए गए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर हंगामा मचा है। भाजपा ने इसे मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा ने दिग्विजय सिंह के बयान को टूलकिट का हिस्सा बताया है। दरअसल, क्लब हाउस चैट के दौरान दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल के जवाब में अनुच्छेद 370 हटाने को गलत बताते हुए कांग्रेस की सरकार आने पर इसकी बहाली पर विचार करने की बात कही थी। इस मसले पर भाजपा की तरफ से शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "आज टीवी चैनलों में एक महत्वपूर्ण विषय चल रहा है 'क्लब हाउस'। 'क्लब हाउस' के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह किस प्रकार से बाहर भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं और किस प्रकार पाकिस्तान की हां में हां मिला रहे हैं वो हम सभी ने टीवी चैनलों के माध्यम से देखा है। ये वही दिग्विजय सिंह हैं, जिन्होंने पुलवामा हमले को एक दुर्घटना मात्र बता दिया था, इन्होंने ही 26/11 के हमले को आरएसएस की साजिश बताया था और उस समय पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का भी प्रयास किया था।"

संबित पात्रा ने कहा, "कुछ दिन पहले टूलकिट का जिक्र किया गया था। ये सारा उस टूलकिट का हिस्सा है। क्लब हाउस में पाकिस्तान का पत्रकार ये सवाल पूछता है कि नरेन्द्र मोदी के हटने के बाद भारत की सत्ता कैसी होगी, कश्मीर पॉलिसी कैसी होगी। दिग्विजय ऐसे सवाल पर उस पत्रकार को धन्यवाद देते हैं और कहते हैं कि अगर मोदी जी सत्ता से हटते हैं और कांग्रेस की सरकार आती है तो वो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से स्थापित करेगी।"

ये पूरी संभावना है कि आज जो दिग्विजय सिंह ने जो कहा है उसके लिए पहले से स्टेज मैनेज रहा होगा। उस पत्रकार से दिग्विजय सिंह या कांग्रेस के बड़े नेता ने ऐसा सवाल पूछने के लिए कहा होगा।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, "ये सभी उस टूलकिट का हिस्सा है। मैं निवेदन करता हूं कि कांग्रेस पार्टी अपने नाम को बदले वो इंडियन नेशनल कांग्रेस को बदलकर एएनसी (एंटी नेशनल क्लब हाउस) कर दे। ये एक ऐसा क्लब हाउस है जिसमें सारे लोग मोदी जी से घृणा करते-करते आज हिंदुस्तान से घृणा कर बैठे हैं।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it