पंजाब और गोवा विधानसभा चुनावों के लिए BJP की लिस्ट जारी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिये 17 और गोवा विधानसभा चुनाव के लिये 29 उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी की।

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिये 17 और गोवा विधानसभा चुनाव के लिये 29 उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी की। पार्टी ने अमृतसर लोकसभा सीट के उपचुनाव तथा उत्तर प्रदेश की तीन विधान परिषद सीटों के लिये भी उम्मीदवार घोषित कर दिये।
केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति के सचिव जगत प्रकाश नड्डा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में ये सूची जारी करते हुए कहा कि केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को अंतिम रूप दिया गया।
कल देर शाम हुई इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। श्री नड्डा ने बताया कि पंजाब और गोवा में उम्मीदवारों के चयन में सभी वर्गों को समुचित प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया गया है तथा चुनाव की दृष्टि से अच्छे उम्मीदवारों का चयन किया गया है।


