BJP विधायक दल की बैठक जारी, उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर लगेगी मुहर
एक हफ्ते के भीतर उत्तराखंड में बड़ा राजनीतिक फेरबदल हो गया

नई दिल्ली। एक हफ्ते के भीतर उत्तराखंड में बड़ा राजनीतिक फेरबदल हो गया। किसी अन्य पार्टी ने नहीं बल्कि खुद भारतीय जनता पार्टी ने ही अपने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया। जी हां कल ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को सौंप दिया।
किसी को उम्मीद नहीं थी कि जिस त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शांतिपूर्वक उत्तराखंड को विकसित राज्य बनानें में कोई कसर नहीं छोड़ी थी उसे यूं अपने पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। अंदरुनी कलह का हवाला देते हुए अंत में कल मंगलवार को रावत ने अपना इस्तीफा सौंप दिया और इसी के साथ ही कैबिनेट भंग हो गई।
राज्यपाल के आदेश के मुताबिक, नई सरकार के गठन तक त्रिवेंद्र सिंह रावत व उनकी मंत्रिपरिषद अपने दायित्व का निर्वहन करती रहेगी। इस संबंध में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने अलग से अधिसूचना जारी की।
अब उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के अगले चेहरे के लिए मंथन जारी है। अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह बुधवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक में तय होगा। इसके लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम देहरादून पहुंच गए हैं। इसके साथ ही BJP विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सभी 5 लोकसभा सांसद देहरादून पहुंच गए हैं। इस बैठक में उत्तराखंड के सभी लोकसभा, राज्यसभा सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
अब देखना हैं कि उत्तराखंड को अगले मुख्यमंत्री के रुप में कौन मिलता है।


