Top
Begin typing your search above and press return to search.

भाजपा विधायक कुलदीप सात दिन की रिमांड पर

उन्नाव सामूहिक  दुष्कर्म मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को अदालत ने राहत नहीं दी। अदालत ने शनिवार को दो घंटे तक चली सुनवाई के बाद विधायक को 7 दिन की सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया है

भाजपा विधायक कुलदीप सात दिन की रिमांड पर
X

लखनऊ। उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को अदालत ने राहत नहीं दी। अदालत ने शनिवार को दो घंटे तक चली सुनवाई के बाद विधायक को 7 दिन की सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया है। सीबीआई ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी। अदालत ने सीबीआई से विधायक को 21 अप्रैल सुबह 10 बजे फिर पेश करने को कहा है। इससे पहले सीबीआई ने आज ही विधायक के साथ आरोपी बनाई गईं शशि सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।

शशि सिंह पर पीड़िता को विधायक से मिलाने का आरोप है। उसे गिरफ्तार कर सीबीआई मुख्यालय लाया गया है। शनिवार को सीबीआई 35 घंटे तक पूछताछ करने के बाद करीब 3.30 बजे सेंगर को लेकर अदालत पहुंची। मीडिया के सवालों पर विधायक सेंगर ने कहा कि मुझे भगवान और न्याय पर भरोसा है इसलिए यहां आया हूं। सीबीआई ने पीड़ित महिला का लखनऊ में मेडिकल कराया और फिर उसे वापस उन्नाव भेज दिया।

गौरतलब है कि उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म मामले को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने स्वत: संज्ञान में लिया था। उच्च न्यायालय की कड़ाई पर ही शासन को कार्रवाई के लिए विवश होना पड़ा। उच्च न्यायालय ने कहा था कि अब तक विधायक की गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई? न्यायालय ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे।
सीबीआई ने एक दिन पहले की थी गिरफ्तारी

उन्नाव के बांगरमऊ से भाजपा के विधायक सेंगर के कई दिनों से चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामे का कल तड़के देश की शीर्ष जांच एजेंसी सीबीआई ने अंत कर दिया। सीबीआई ने कल तड़के सेंगर को लखनऊ के इंदिरा नगर में उनके आवास से हिरासत में लिया। नौ से दस घंटे की लंबी पूछताछ के बाद कल रात में ही गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की टीम ने आज भी सेंगर से कई घंटे पूछताछ की। इस दौरान आज पीड़िता से आमना-सामना कराया गया और फिर सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया।
पीड़िता को मेडिकल चेकअप के -लिए लखनऊ लाया गया

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच पीड़िता को शनिवार सुबह लखनऊ के राममनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची। यहां पीड़िता का मेडिकल कराया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर सीबीआई ने शुक्रवार देर रात 1:30 बजे आरोपी विधायक सेंगर का भी मेडिकल करवाया है। अब सीबीआई रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it