आनंदीबेन की बेटी की उम्मीदवारी की अटकल के बाद भाजपा विधायक का आडियो वायरल
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के करीबी माने जाने वाले गुजरात के वडोदरा जिले के मांजलपुर के भाजपा विधायक योगेश पटेल का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है

वडोदरा। केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के करीबी माने जाने वाले गुजरात के वडोदरा जिले के मांजलपुर के भाजपा विधायक योगेश पटेल का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें वह कह रहे हैं कि वह अब कम अंतर से चुनाव जीतना चाहते हैं।
समझा जाता है कि श्री पटेल ने ऐसा बयान इसलिए दिया है कि ऐसी अटकले हैं कि उनकी सीट पर इस बार पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल की बेटी अनार पटेल को टिकट दिया जा सकता है। वैसे अनार पटेल पर पहले विपक्षी दल गिर वन क्षेत्र में एक भूमि घोटाले में संलिप्त रहने का आरोप लगा चुके हैं।
श्री पटेल ने आडियो में कहा है कि वह उब गये हैं। हर बार वह 50 से 60 हजार के बडे अंतर से जीतते रहे हैं और इसके चलते दूसरे लोग जिन्होंने इस क्षेत्र का कभी दौरा तक नहीं किया यहां से चुनाव लडने के लिए ललचा जाते हैं। मै चाहता हूं कि इस बार कम अंतर से जीतूं। वह यह भी कहते सुने जा सकते हैं कि अगर आप किसी क्षेत्र से लडना चाहते हैं तो पहले आपको का दौरा करना, उसे समझना और वहां काम करना चाहिए फिर टिकट की दावेदारी करनी चाहिए। अब मै किसी अन्य सीट से टिकट मांगू तो यह भी गलत होगा। पहले आप जनता की सेवा करें फिर टिकट मांगे।
ज्ञातव्य है कि श्री पटेल का यह आडियो कुछ दिन पहले वडोदरा के पादरा सीट के विधायक की ओर से संभावित उम्मीदवारों की एक सूची जारी करने की प्रतिक्रिया में आया लगता है।
इसमें सुश्री अनार पटेल को मांजलपुर का संभावित उम्मीदवार बताया गया था। ज्ञातव्य है कि गुजरात में दिसंबर में चुनाव होना है पर भाजपा ने अब तक अपने उम्मीदवारों की एक भी सूची जारी नहीं की है।


