भाजपा के नेता घर पर ही मनाएंगे पर्व एवं महापुरुषों की जयंती
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के नेता लाॅकडाउन के चलते 11 से 15 अप्रैल तक पड़ने वाले पर्व एवं महापुरुषों की जयंती घर पर ही मनायेंगे

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के नेता लाॅकडाउन के चलते 11 से 15 अप्रैल तक पड़ने वाले पर्व एवं महापुरुषों की जयंती घर पर ही मनायेंगे।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने आज बताया कि लाॅकडाउन के दौरान प्रदेश भाजपा की और से चलाए जा रहे राहत कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख नेताओं ने समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन वाले ज्योतिबा फुले की जयंती 11 अप्रैल, बैसाखी का त्योहार 13 अप्रैल और संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को घरों में ही मनाने का निर्णय लिया। लाॅकडाउन के चलते सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भाजपा के नेता और कार्यकर्ता अपने घरों पर ही इन महापुरुषों की जयंती पर इनके चित्रों को माल्यार्पण करके मनाएँगे ।
श्री कटियार ने बताया की बैठक में पार्टी नेताओं ने पार्टी के राहत अभियान पर संतोष ज़ाहिर करते हुए कहा की भाजपा ने सकारात्मक विपक्ष की ज़िम्मेदारी का बेहतर पालन किया है। बैठक में यह तय हुआ की 11 से 15 अप्रैल तक भाजपा कार्यकर्ता विशेष अभियान चला कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील को अभियान के रूप में चलाएँगे। प्रधानमंत्री ने अनुरोध किया था कि लाॅकडाउन में देश का कोई गरीब भूखा नहीं सोए , भाजपा कार्यकर्ताओं को इसकी चिंता करनी है।


