मोदी समेत भाजपा नेताओं ने जन्मदिन पर कुमारस्वामी को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर के भाजपा नेताओं ने बुधवार को जनता दल (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी को जन्मदिन पर बधाई दी

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर के भाजपा नेताओं ने बुधवार को जनता दल (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी को जन्मदिन पर बधाई दी। इसे कर्नाटक में दोनों दलों के बीच करीबी बढ़ने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। मोदी सहित भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं ने ट्विटर पर सौहार्द की असामान्य भावना दिखाते हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को जन्मदिन की बधाई दी, जिन्होंने बुधवार को अपना 61वां जन्मदिन कोविड-19 महामारी और चल रहे किसानों के आंदोलनों के कारणवश में तरीके से मनाया।
पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने भी ट्विटर पर कुमारस्वामी को हिंदी में शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीघार्यु की कामना की।
सवाई माधोपुर से भाजपा सांसद जयपुर के अंतिम महाराजा की बेटी दीया कुमारी ने ट्विटर पर कहा, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं। भगवान आपको लंबे जीवन के साथ आशीर्वाद दे, सबसे अच्छा स्वास्थ्य से भरा हो।
कर्नाटक के कई भाजपा नेताओं ने ट्विटर पर इस खास मौके पर कुमारस्वामी को शुभकामनाएं दीं।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने भी कुमारस्वामी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, भगवान गुरु दत्तात्रेय आपको (कुमारस्वामी) स्वास्थ्य, धन और दीघार्यु का आशीर्वाद दें।
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने भी कुमारस्वामी के अच्छे स्वास्थ्य और दीघार्यु के लिए प्रार्थना की।
इन नेताओं के अलावा मंत्री ब्वाराज बोम्मई, के सुधाकर, जगदीश शेट्टर, पी.यू. मोहन, शोभा करंदलाजे, प्रताप सिम्हा और येदियुरप्पा के बेटों, वाई राघवेंद्र और वाई विजयेंद्र जैसे भाजपा के कई सांसदों ने भी अपने 61 वें जन्मदिन पर कुमारस्वामी को शुभकामनाएं देने के लिए ट्विटर की मदद ली।


