भाजपा नेता केंद्र सरकार ने राहत राशि दिलवाने में मदद करें : शर्मा
जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने आज कहा कि राज्य में अतिवृष्टि और बाढ़ आदि के कारण हुयी हानि के मामले में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है।

होशंगाबाद । मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने आज कहा कि राज्य में अतिवृष्टि और बाढ़ आदि के कारण हुयी हानि के मामले में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है।
श्री शर्मा ने राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से चर्चा की। श्री शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने अभी तक राहत राशि मुहैया नहीं करायी है, इसलिए राज्य सरकार अपने ही संसाधनों से किसानों और अन्य प्रभावितों को राहत मुहैया कराने के कार्य में जुटा है।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राहत राशि की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर ली। इसके बावजूद अभी तक राहत राशि मध्यप्रदेश को मुहैया नहीं करायी गयी है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान और अन्य भाजपा नेताओं से कहा कि उन्हें राज्य की जनता के हित में केंद्र सरकार से राहत राशि दिलवाना चाहिए।
श्री शर्मा ने कहा कि अतिवर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सम्पत्तियों के पुनर्निर्माण, मरम्मत और किसानों की सहायता के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधन जुटाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि इस दिशा में पहला कदम राज्य पुनर्निर्माण उपकोष के गठन के साथ उठाया गया है। इस उपकोस में मंत्री, विधायक और अधिकारी कर्मचारी मदद स्वरूप राशि देंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले दिनों लगातार बारिश से किसानों की फसल, सामान्यजन की अचल संपत्तियों और अन्य विभिन्न संस्थाओं की अचल संपत्तियां को नुकसान हुआ है। प्रदेश में अतिवृष्टि से लगभग 55 लाख किसानों की 60 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की फसल तथा प्रदेश की 11 हजार किलोमीटर की सड़क खराब हुई हैं। इसके अलावा लगभग सवा लाख घरों को नुकसान पहुंचा है।


