Top
Begin typing your search above and press return to search.

भाजपा नेता झूठे आरोप लगाकर राजस्थान को बदनाम करने का कर रहे हैं काम : पाटिल

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अतुल लौंढे पाटिल ने भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा के नेता राजस्थान की वीर भूमि में आकर झूठे आरोप लगाते हैं और प्रदेश को बदनाम करने का काम कर रहे हैं

भाजपा नेता झूठे आरोप लगाकर राजस्थान को बदनाम करने का कर रहे हैं काम : पाटिल
X

जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अतुल लौंढे पाटिल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा के नेता राजस्थान की वीर भूमि में आकर झूठे आरोप लगाते हैं और प्रदेश को बदनाम करने का काम कर रहे हैं।

श्री पाटिल ने शनिवार को अपने बयान में कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ सर्वाधिक कार्यवाही की गई है तथा सभी भाजपा शासित प्रदेशों में आमजन को भ्रष्टाचार के विरूद्ध आन्दोलन करने पड़े। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष टू जी घोटाले के आरोप लगा रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि उच्चत्तम न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को दोषमुक्त घोषित किया गया है, ऐसे में भाजपा अध्यक्ष का आरोप लगाना न्यायालय की अवमानना है।

उन्होंने कहा कि महिला उत्पीडऩ की घटना कहीं पर भी हो तो वह दु:खदायक है और उस पर राजनीति करना अमानवीय है, जो भाजपा रोज करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास रोटी, कपड़ा, मकान, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भविष्य के लिये कोई योजना नहीं है या भाजपा इस क्षेत्र में कोई कार्य करना नहीं चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में जाना नहीं चाहती है लेकिन जिस तरह तत्परता के साथ कार्यवाही राजस्थान सरकार द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही है, उससे स्पष्ट है कि महिला उत्पीडऩ के मामले में कांग्रेस की जीरो टॉलरेंस की नीति है।

उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री से सवाल है कि मणिपुर, हाथरस, उन्नाव में जो महिला उत्पीडऩ की घटनायें हुई वहॉं पर आरोपियों को बचाने के लिये भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता क्यों अपराधियों के समर्थन में आये, यह राजनीति को शर्मसार करने वाली घटना है जिसके लिये भाजपा को देश की समस्त महिलाओं से माफी मांगनी चाहिये। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही होती है जबकि भाजपा शासित प्रदेशों में अपराधियों को भाजपा ही संरक्षित करने का कार्य करती है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण भाजपा सांसद के विरूद्ध यौन शोषण का आरोप लगाकर इंसाफ मांगने के लिये डेढ़ महीने तक सड़क पर बैठकर महिला पहलवानों को संघर्ष करना पड़ा।

श्री पाटिल ने कहा कि राजस्थान में 21 लाख किसानों का कर्जा माफ हुआ, 2000 यूनिट बिजली फ्री देकर कृषकों का सशक्तीकरण किया जा रहा है जबकि केन्द्र सरकार ने तीन काले कृषि कानून लागू कर किसानों को 13 महीनों तक सडक़ों पर बैठकर संघर्ष करने के लिये मजबूर किया,जिसमें 750 से अधिक किसानों की जान गई। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं उनके परिवार पर अनर्गल तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कभी किसी धार्मिक यात्रा को रोका नहीं गया बल्कि सुरक्षा देकर सुविधा ही प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता राजस्थान के विकास मॉडल से भयभीत होकर जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त कर रही जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it