भाजपा नेताओं ने सीएए को लेकर अल्पसंख्यकों से सम्पर्क किया
राजस्थान में अजमेर के दरगाह बाजार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत आज अल्पसंख्यकों से सम्पर्क करके उन्हें तथ्यों से अवगत कराया

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के दरगाह बाजार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत आज अल्पसंख्यकों से सम्पर्क करके उन्हें तथ्यों से अवगत कराया।
भाजपा नेताओं ने कानून के तथ्यों को समझाने का काम किया और राष्ट्रीय इकाई द्वारा तैयार एक पैम्पलेट को जनता के बीच वितरित किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि हमने अल्पसंख्यकों के बीच पहुंचकर कानून के प्रति उनकी गलतफहमियों को दूर करने का काम किया है। कांग्रेस एवं वामपंथियों द्वारा धर्म विशेष के लोगों को गुमराह करने का काम किया गया है। अजमेर की 90 प्रतिशत जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अभियान के साथ हैं।
पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिता भदेल ने कहा कि कांग्रेस के इशारों पर जनता को भ्रमित करने का काम हुआ है जबकि वास्तविकता यह है कि यह कानून पड़ोसी तीन देशों में पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिये बनाया गया है। इस मौके पर महापौर धर्मेंद्र गहलोत, पूर्व शहर अध्यक्ष शिवशंकर हेडा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कंवलप्रकाश किशनानी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के लोग अभियान के लिए सड़कों पर समर्थन जुटाते नजर आए।


