भोपाल से उम्मीदवार घोषित होने में देरी पर भाजपा नेता चिंतित
मध्य प्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से अभी तक उम्मीदवार घोषित न किए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पूर्व सांसद ने शुक्रवार को चिंता जताई है

भोपाल। मध्य प्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से अभी तक उम्मीदवार घोषित न किए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पूर्व सांसद ने शुक्रवार को चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि अब भाजपा को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। लेकिन इसके एक पखवाड़े से अधिक का वक्त गुजर जाने के बाद भी भाजपा अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है।
भाजपा के पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, "कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को काफी पहले अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। सिंह प्रचार में काफी आगे निकल चुके हैं। अब तक तो वह संसदीय क्षेत्र के लगभग पूरे हिस्से तक एक बार पहुंच चुके हैं। भाजपा को अब ज्यादा मेहनत करनी होगी।"
भाजपा भोपाल से सशक्त उम्मीदवार उतारने के लिए मंथन कर रही है। सूत्रों के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के नाम पर भी मंथन चल रहा है। भोपाल में मतदान 12 मई को होना है।


