भाजपा नेता तेजिंदर पाल बग्गा को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार
भारतीय जनता पार्टी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने आज दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। कुछ दिन पहले भी पंजाब पुलिस की एक टीम बग्गा के घर पहुंची थी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने आज दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। कुछ दिन पहले भी पंजाब पुलिस की एक टीम बग्गा के घर पहुंची थी।
बग्गा ने अपने ट्विटर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए एक ट्वीट को पिन कर रखे हैं। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है, 'अरविंद केजरीवाल अगर तुम्हे लगता है कि झूठे केस से डरा लोगे तो ये तुम्हारी गलतफहमी है, जितनी ताकत हैं न उतने केस दर्ज कर, फिर भी तुम्हारी पोल इसी तरीके से खोलता रहूंगा।'
भाजपा का निशाना
दिल्ली भाजपा ने बग्गा की गिरफ्तारी का विरोध किया है। कपिल मिश्रा ने कहा, “तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से गिरफ्तार करके ले गए। तजिंदरपाल सिंह बग्गा एक सच्चा सरदार है उसे ऐसी हरकतों से ना डराया जा सकता है, ना कमजोर किया जा सकता, एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों?”
तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से गिरफ्तार करके ले गए@TajinderBagga एक सच्चा सरदार है उसे ऐसी हरकतों से ना डराया जा सकता है, ना कमजोर किया जा सकता
एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों ?


