BJP नेता प्रदीप कुमार नाईक ने सीएम से की ये अपील
भारतीय जनता पार्टी के नेता और ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रदीप कुमार नाइक ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से कोरोना वायरस के दौर में बहाल की गयीं सहायक नर्सिंग मिडवाइफरी (एएनएम) की सेवाएं जारी रखने की अनुमति देने का अनुरोध किया है

भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के नेता और ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रदीप कुमार नाइक ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से कोरोना वायरस के दौर में बहाल की गयीं सहायक नर्सिंग मिडवाइफरी (एएनएम) की सेवाएं जारी रखने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।
नवीन सरकार ने कोरोना मामलों का पता लगाने, मरीजों का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण कराने तथा मरीजों के इलाज के वास्ते 4,000 से अधिक एएनएम की बहाली की थी। इन एएनएम ने अपनी सेवा नियमित करने की मांग को लेकर एक पखवाड़े से अधिक समय तक हड़ताल की थी। अपनी मांगों के समर्थन में भूख हड़ताल कर रहे करीब 15 आंदोलनकारी एएनएम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नाइक ने मंगलवार को श्री पटनायक को लिखे पत्र में कहा कि जब कोरोना चरम पर था उसी दौरान मार्च में साढ़े आठ सौ रूपये दैनिक पारिश्रमिक पर तीन महीनों के लिए इन एएनएम की नियुक्ति की गयी थी। इन एएनएम ने अपनी जान दांव पर लगाकर अपने कर्त्तव्यों का पालन किया लेकिन तीन माह पूरा होने से पहले ही उन्हें हटा दिया गया जबकि राज्य अभी तक कोरोना से मुक्त नहीं हुआ है।
नाइक ने कहा कि राज्य में एएनएम के 15,000 पद खाली हैं तथा राज्य टीबी, मलेरिया एवं पोलियो बीमारियों को लेकर जागरूकता अभियान चलाने में भी काफी पीछे है जिसे हटाये गये एएनएम बखूबी अंजाम दे सकते हैं। इस बीच सरकार ने एएनएम को बहाल करने के बजाय एक विज्ञापन दिया है जिसमें नर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति का प्रावधान है।
भाजपा नेता ने कहा कि एएनएम के हजारों पद रिक्त होने के बावजूद सरकार एएनएम की मांगों को लेकर खामोश है। उधर हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन ने एएनएम को फिर से बहाल करने, एएनएम की सभी रिक्तियों को भरने तथा उन्हें टीबी, मलेरिया, पोलियो के उन्मूलन और जागरूकता कार्यक्रम में संलग्न करने की मांग की है।


