ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए आपत्तिजनक टिप्पणी पर नोटिस, कांग्रेस ने घेरा
मध्य प्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रीतम लोधी द्वारा ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान ने सियासी तूफान खड़ा हो गया है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रीतम लोधी द्वारा ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान ने सियासी तूफान खड़ा हो गया है। पार्टी ने लोधी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, वहीं कांग्रेस ने भाजपा को घेरते हुए लोधी को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार, शिवपुरी जिले के पिछोर में अवंतीबाई की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें भाजपा नेता प्रीतम लोधी भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रीतम लोधी ब्राह्मण समाज पर अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं। इस बयान के बाद ब्राह्मण समाज के लोग खासे नाराज हैं।
इस बयान के बाद भाजपा ने लोधी को नोटिस जारी किया है। भाजपा के कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने नोटिस जारी कर कहा है कि आपके द्वारा दिया गया बयान समाज में वैमनस्यता फैलाने वाला है, जबकि भाजपा समाज में सद्भावना बढ़ाने का काम करती है। यह नोटिस प्रदेषाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश पर जारी करते हुए स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।
प्रीतम लोधी भाजपा के प्रभावशाली नेता हैं और उनकी गिनती पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के करीबियों में होती है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, भाजपा के नेता का यह बयान निंदनीय है और समाज के लिए अपमानजनक है, साथ ही नारी समुदाय के लिए भाजपा नेता जिस तरह की भावना रख रहे हैं उससे जाहिर होता है कि भाजपा महिला विरोधी है। यही कारण है कि प्रदेश में महिलाओं पर अपराध नहीं रुक रहे है। भाजपा इस मामले में लीपापोती कर रही है, वास्तव में लोधी को पार्टी से बाहर निकालकर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराना चाहिए।


