Begin typing your search above and press return to search.
यूपी के रायबरेली में भाजपा नेता की हत्या
उत्तर प्रदेश में रायबरेली के शिवगढ़ क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मण्डल अध्यक्ष गंगा सागर पाण्डेय की कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के शिवगढ़ क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मण्डल अध्यक्ष गंगा सागर पाण्डेय की कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी।
पुुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बुधवार शाम पाण्डेय मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव पहाड़पुर मजरे कुम्हरावां जा रहे थे । रास्ते के विवाद के चलते लालचंद शुक्ला आदि ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर 42 वर्षीय श्री पाण्डेय की
हत्या कर दी । उन्होंने बताया कि घटना के बाद हत्यारे फरार हो गये ।
इस सिलसिले में लाल चंद शुक्ला आदि दस लोगों को नामजद किया गया है । पुलिस ने लालचंद शुक्ला और शैलेन्द्र अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है ।
Next Story


