लव जिहाद को लेकर भाजपा नेता ने दिया विवादित बयान
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने फिर एक बार विवादित बयान देते हुये एक सभा में चेतावनी दी है

अलवर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने फिर एक बार विवादित बयान देते हुये एक सभा में चेतावनी दी है कि लव जिहाद के नाम पर जो हिंदू बेटियों को लेकर गए हैं या तो वह वापस कर दें नहीं तो जितनी बेटियों को लेकर गए हैं उसे दुगुनी बेटियां हम लेकर जाएंगे ।
गोविन्द गढ़ में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि मेव समाज लव जिहाद के नाम पर जबरन धर्म परिवर्तन कराते हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरा खुली चुनौती है कि या तो मेव सुधर जाएं नहीं तो जो वह हमारे साथ कर रहे हैं हम उनके साथ करना शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं पूरी तरह कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं।
रामगढ़ के विधायक ने आज गोविंदगढ़ कस्बे में एक घर से 40 किलो मांस गोमांस बरामद होने की घटना के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 18 लोगों को चिन्हित कर रखा है जो तस्करी और गोमांस के व्यापारी बने हुए हैं जिन्हें यहां के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है
गौ तस्करों की मौत के मौत के बाद आश्रितों को आर्थिक सहायता देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है जिसमें यह मांग की गई है कि जो गौ तस्करी में लिप्त हैं उनके आश्रितों को आर्थिक राहत नहीं दी जाए और उन्होंने उत्तर प्रदेश हरियाणा और राजस्थान को मिलाकर एक टास्क फोर्स बनाने की भी बात कही।


