भाजपा नेता ने बोफोर्स घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और वकील अजय अग्रवाल ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला को पत्र लिखकर बोफोर्स घोटाले में आगे की जांच की मांग की है

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और वकील अजय अग्रवाल ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला को पत्र लिखकर बोफोर्स घोटाले में आगे की जांच की मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्री अग्रवाल ने कहा, “मैंने सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि बोफोर्स घोटाले में आगे की जांच तुरंत शुरू की जाए। इस घोटाले की जांच करने वाले निजी जांचकर्ता माइकल हर्शमैन ने एक निजी टीवी चैनल में कहा कि उसके पास इस मामले में बताने के लिए काफी कुछ है।”
भाजपा नेता ने कहा, “श्री माइकल ने यह भी दावा किया कि तत्कालीन वित्त मंत्री वीपी सिंह ने उसे इस मामले की जांच करने के लिए कहा था और जांच के दौरान उन्होंने पाया कि कुछ खातों में लेन-देने का भुगतान किया गया था।”
श्री अग्रवाल ने कहा, “इस मामले की जांच शुरू होने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी बेहद क्रोधित हो गए थे तथा उन्होंने वीपी सिंह का मंत्रालय बदल दिया था। उन्होंने कहा है कि अगर माइकल को बुलाया जाता है तो वह कई और खुलासे कर सकता है।”
भाजपा नेता ने सीबीआई के पूर्व निदेशक अलोक वर्मा पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि श्री अलोक ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर मामलें में देरी करने का प्रयास किया था। भाजपा नेता अग्रवाल ने इस मामलें में श्री गाँधी एवं श्री आलोक पर मामला दर्ज कराने की भी मांग की।
इससे पहले जनवरी में सुप्रीम कोर्ट ने बोफोर्स मामले में अपील दायर करने के लिए अजय अग्रवाल की अधिस्थति मांगी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि चुंकि वे इस मामले से जुड़े नहीं हैं इसलिए तीसरे पक्ष को अनुमति देना आपराधिक न्यायशास्त्र के खिलाफ होगा|


