Top
Begin typing your search above and press return to search.

रेणुका की हंसी पर फंसी भाजपा

संसद में कांग्रेस का हंगामा, प्रधानमंत्री से माफी की मांग

रेणुका की हंसी पर फंसी भाजपा
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्यसभा में बुधवार को रेणुका चौधरी की हंसी पर दिए गए रामायण बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस ने इस बयान पर गुरुवार को राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा किया और प्रधानमंत्री मोदी से बयान पर माफी की मांग की। राज्यसभा में हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। विपक्ष की महिला सांसदों ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिलकर किरन रिजिजू को शूर्पनखा के विडियो शेयर को लेकर विशेषाधिकार हनन का नोटिस भी दिया। उधर रेणुका चौधरी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी सरकार के मंत्री किरन रिजिजू ने जो विडियो पोस्ट किया है, वह बेहद आपत्तिजनक है। ये लोग बेटी बचाओ, महिलाओं के सम्मान की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। ये तरीका है इनके सम्मान का? मैं दो युवा बेटियों की मां हूं। मैं किसी की पत्नी हूं और उन्होंने मेरी तुलना शूर्पनखा जो कि एक राक्षसी है उससे की। यह बेहद शर्मनाक है। वहींकांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुछ महिला मंत्रियों का कहना है कि प्रधानमंत्री से महिलाओं पर ऐसी ही टिप्पणी की उम्मीद थी।

मोदी के इस भाषण पर बढ़ी सरगर्मी

गौरलतब है कि बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रेणुका चौधरी की तुलना शुर्पनखा से कर दी थी। मोदी के भाषण के दौरान अन्य कांग्रेस सांसद जहां 'झूठा भाषण बंद करो', 'विपक्ष के सवालों का जवाब दो' के नारे लगा रहे थे, वहीं रेणुका जोर-जोर से हंस रही थीं। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने जब रेणुका को कार्रवाई की चेतावनी दी, तो मोदी ने कहा कि सभापति जी, उनको कुछ मत कहिए, ऐसी हंसी 1980 के दशक में धारावाहिक 'रामायण' के बाद आज ही सुनने को मिली है। इसके बाद सत्तापक्ष के सभी सांसद ठहाके लगाने लगे।

रिजिजू ने फेसबुक पर डाला वीडियो

उधर किरण रिजिजू ने धारावाहिक 'रामायण' के उस अंश का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया, जिसमें राक्षसी शूर्पणखा लक्ष्मण द्वारा नाक काटे जाने से पहले अट्टहास कर रही है। रेणुका ने मोदी के इस दावे पर ठहाके लगाए कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान आधार पर विचार किया गया था, जिस पर मोदी ने उन पर (रेणुका) यह तंज कसा। मोदी ने उनकी हंसी की तुलना रामानंद सागर के धारावाहिक 'रामायण' की पात्र शूर्पणखा से की। शूर्पणखा लंका के राजा रावण की बहन थी, जिसने अपने अपमान का बदला लेने के लिए उसे (रावण को) सीता का हरण करने के लिए उकसाया था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it