लालू यादव से डरती है भाजपा-जदयू : तेजस्वी
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (यूनाइटेड) को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से डर लगता है

पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (यूनाइटेड) को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से डर लगता है इसलिए एक साजिश के तहत उन्हें जेल में डाल दिया गया।
श्री यादव ने बुधवार को एक निजी समाचार चैनल के वर्चुअल कार्यक्रम ‘ई-एजेंडा बिहार’ में एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा और जदयू के लोग श्री लालू प्रसाद यादव से डरते हैं। भाजपा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करती है और साजिश के तहत राजद अध्यक्ष को जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में इस बार का विधानसभा चुनाव समस्याओं के आधार पर होगा। लालू युग बिहार के लोगों की मांग है।
राजद नेता ने पार्टी के पांच विधान परिषद सदस्यों के जदयू में शामिल होने पर कहा कि चुनाव के समय तो नेता आते-जाते ही रहते हैं। इससे पूर्व श्री नीतीश कुमार 2015 के जनादेश का अपमान कर भाजपा के साथ हो गए । उन्होंने 15 साल में सिर्फ जोड़-तोड़ की राजनीति की है। कभी भाजपा को छोड़ा तो कभी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को तोड़ा।


