नगरीय निकाय चुनाव के लिये संकल्प पत्र जारी
उत्तर प्रदेश में चल रहे नगरीय निकाय चुनाव के लिये आज संकल्प पत्र जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जनता को हर बुनियादी जरुरतें पूरा करने का भरोसा दिलाया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चल रहे नगरीय निकाय चुनाव के लिये आज संकल्प पत्र जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जनता को हर बुनियादी जरुरतें पूरा करने का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र पाण्डेय ने 28 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार है।
नगरीय निकायो में भी भाजपा के प्रतिनिधि जीतेंगे तो शहरों को विकसित करने में आसानी होगी। उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य, डा0 दिनेश शर्मा और नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना की मौजूदगी में संकल्प पत्र जारी करने के बाद योगी ने कहा कि राज्य की पिछली सरकार ने नगरों की हालत खराब कर दी है।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना सही ढंग से लागू ही नहीं की गयी जबकि ग्रामीण आवाास के तहत मात्र 29 हजार मकान बनवाये गये।
इसके विपरीत उनकी सरकार ने मात्र छह महीने में नौ लाख 71 हजार मकान बनवा दिये।
शहरी आवास योजना के तहत उनकी सरकार ने एक लाख 61 हजार मकान उपलब्ध करवा दिये। अखिलेश यादव सरकार ने पांच साल में इस योजना के तहत मात्र 7500 मकान बनवाये थे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने पूरी ताकत से बुनियादी आवश्यकताओं से लोगों को वंचित किया।


