भाजपा के मुद्दे देश को तोड़ने वाले हैं जबकि सपा के देश को जोड़ने वाले हैं : अखिलेश
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुद्दे देश को तोड़ने वाले हैं जबकि सपा के मुद्दे देश को जोड़ने वाले हैं

इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुद्दे देश को तोड़ने वाले हैं जबकि सपा के मुद्दे देश को जोड़ने वाले हैं।
श्री यादव ने आज यहां सैफई आवास पर होली के मौके पर आये लोगो को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने होली पर देश वासियों को बधाई दी।उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी फैली है। आज हरेक को यह पता है कि इस बीमारी से कैसे मुकाबला कर पाएंगे। यह बीमारी यह नहीं देखेगी कौन अमीर है कौन गरीब है। अगर एक बार हो गई तो फिर सबको लेकर के जायेगी। इसलिए कम से कम सावधानी जरूर बरतें ।
उन्होंने कहा कि हर साथी ने सरकार बनाने की बात कही है अगर यह बात आंकड़ों में देखी जाए तो हमेशा समाजवादी सरकार रहती लेकिन ऐसा हो नहीं हो सका । उन्होंने कहा कि भाजपा का नारा है देश समाजवाद से नहीं रामराज्य से चलेगा लेकिन हर कोई जानता है कि समाजवाद ही रामराज्य तक पहुंचने का रास्ता है । इसलिए समाजवाद से बेहतर कुछ भी नही है ।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा के मुद्दे देश को तोड़ने वाले हैं जबकि सपा के मुद्दे देश को जोड़ने वाले हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं का आंदोलन रंग लाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग हमें और आपको उलझाना चाहते हैं, इसीलिए हमने कहा कि हमारी सरकार ने बेहतर काम किए लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं भी दी है। उसका कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन जो मुद्दे हमारे,जो मुद्दे उनके हमारे लोगों को जोड़ने वाले,हमारे भाईचारे के मुद्दे,हमारे विकास के उनके मुद्दे नफरत है मुद्दे एक दूसरे को बांटने के मुद्दे, जिस दिन जातीय जनगणना हो जाएगी उस दिन हिंदू-मुस्लिम का विवाद खत्म हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश में खुशहाली तभी आएगी जब हमारी आपकी सबकी जातीय गिनती हो जाए और आबादी के हिसाब से सभी को सब का हक मिल जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा हमको और आपको शौचालय की तरफ ले जाना चाहती है जो प्रधान होंगे वह जानते होंगे कि उन्होंने शौचालय कैसे बनाएंगे । उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने जनता के बीच लैपटॉप देने का काम किया था।


