विपक्षी दलों को चुप कराने के लिए भाजपा कर रही है केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल: ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज आरोप लगाया कि अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले विपक्षी दलों को चुप कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है

सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज आरोप लगाया कि अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले विपक्षी दलों को चुप कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।
ममता ने यहां संवाददाताओं से कहा, “ केंद्र में सत्तारुढ़ भाजपा हर चीज और प्रत्येक संघीय ढांचे को अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए तबाह करने में जुटी हुई है। ”
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख और देशभर के विपक्षी दलों की एकता के प्रयासों में जुटी बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। पीएम मोदी के कालाधन निकालने के लिए पांच सौ और एक हजार रुपए के नोटों को आठ नवंबर 2016 में बंद करने के फैसले और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने के निर्णय का बनर्जी ने जमकर विरोध किया था। उन्होंने जीएसटी को हड़बड़ी में लागू करने वाला फैसला करार दिया था।
बनर्जी ने कहा, “ अगले साल होने वाले आम चुनाव का समय ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है, भाजपा अपने विरोधियों को चुप कराने और खुल्लम खुल्ला राजनीतिक द्वेष की भावना से एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।”


