सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीतिक लाभ के लिए भुनाने की कोशिश कर रही है भाजपा: कुमारी शैलजा
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने आज यहां आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी करके इसे राजनीतिक लाभ के लिए भुनाने की कोशिश कर रही है

हिसार। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने आज यहां आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी करके इसे राजनीतिक लाभ के लिए भुनाने की कोशिश कर रही है।
यहां पत्रकारों से बातचीत में कुमारी शैलजा ने कहा कि देश की सीमा की रक्षा करते हुए सेना ने हमेशा ही बहादुरी और पराक्रम दिखाया है और पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक करती आ रही है, लेकिन इससे पहले सरकारों ने कभी इन सर्जिकल स्ट्राइकों का वीडियो जारी करके राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश नहीं की थी।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार इस तरह के वीडियो जारी करके राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस नेता ने स्पष्ट करना चाहा कि उनकी पार्टी ने सेना के शौर्य और पराक्रम पर कभी भी उंगली नहीं उठाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही सेना के जवानों के शौर्य और पराक्रम को सलाम करती आई है, लेकिन जिस तरह से भाजपा सरकार सेना के कार्य का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है वह किसी भी सूरत में ठीक नहीं है।


