Top
Begin typing your search above and press return to search.

भाजपा चुनाव में हार के डर से नेशनल हेराल्ड को निशाना बना रही : महाराष्ट्र कांग्रेस

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने बुधवार को कहा कि पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों में हार की आशंका से भारतीय जनता पार्टी 'नेशनल हेराल्ड' अखबार चलाने वाली एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड और कांग्रेस नेतृत्व को निशाना बना रही है

भाजपा चुनाव में हार के डर से नेशनल हेराल्ड को निशाना बना रही : महाराष्ट्र कांग्रेस
X

नागपुर। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने बुधवार को कहा कि पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों में हार की आशंका से भारतीय जनता पार्टी 'नेशनल हेराल्ड' अखबार चलाने वाली एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड और कांग्रेस नेतृत्व को निशाना बना रही है।

भाजपा पर तीखा हमला करते हुए राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं को चुनाव वाले सभी पांच राज्यों में अच्‍छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके विपरीत जनता ने भाजपा नेताओं को अपनी पीठ दिखा दी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित रैलियां भी शामिल हैं।

उन्‍होंने कहा, जो तस्वीर उभर रही है, वह यह है कि भाजपा को राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में जनता ने खारिज कर दिया है।

पटोले ने कहा, “आसन्न हार की हताशा ने भाजपा सरकार को निराश कर दिया है, इसलिए उसने बदले की भावना से नेशनल हेराल्ड के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई का सहारा लिया है। मामले के सभी दस्तावेज सार्वजनिक डोमेन में हैं और पूरा देश सच्चाई जानता है।”

उन्होंने कहा कि केंद्र 10 साल पहले सत्ता में आने के बाद से ही एजेएल को परेशान कर रहा है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को हाल ही में ईडी ने तलब किया था, लेकिन उन्हें उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला और यहां तक कि मौजूदा कार्रवाई भी पांच राज्यों में उसके आसन्न सफाए से महज 'ध्यान भटकाने' वाली कार्रवाई है।

पटोले बोले, "गांधी परिवार या एजेएल के किसी भी निदेशक को कंपनी से वेतन या मुनाफा नहीं मिलता, इसलिए भाजपा के 'घोटाले' के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। देश के लोगों ने भाजपा के झूठ को समझ लिया है, और यहां तक कि ईडी ने भी परख लिया है, इसलिए भाजपा को लंबे समय तक नहीं बचाया जा सकता।''

एक सवाल के जवाब में पटोले ने कहा कि जब राहुल गांधी राजस्थान में एक चुनावी रैली में बोल रहे थे, तो भीड़ 'पनौती, पनौती' (अपशकुन) के नारे लगा रही थी और जब उन्होंने इसके बारे में बात की तो उन्होंने कभी मोदी का नाम नहीं लिया।

पटोले बोले, "भाजपा इस मामले में इतनी कड़ी प्रतिक्रिया क्यों दे रही है? यह मोदी का अपमान कैसे है? अहमदाबाद में आईसीसी विश्‍व कप फाइनल के दौरान 'पनौती' शब्द सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था और अभी भी जारी है। यह जनता की भावना की अभिव्यक्ति है , लेकिन भाजपा को लगता है कि यह मोदी को संदर्भित करता है।”


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it