भाजपा को मध्य प्रदेश की जनता की चिंता नहीं : कांग्रेस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 23 मार्च की रात आनन फानन में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने शपथ ली

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है तो देश और दुनिया में मध्य प्रदेश ही शायद एक मात्र राज्य होगा जहां संकट की इस घड़ी में ना स्वास्थ्य मंत्री और ना ही गृह मंत्री है तथा लोगों को उनके भाग्य पर छोड़ दिया गया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 23 मार्च की रात आनन फानन में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने शपथ ली और अगले दिन से लॉक डाउन लागू हो गया। जिन विधायकों को भाजपा कर्नाटक लेकर गयी उनको अब तक वापस नही लाया जा सका।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने सरकार बनाने के लिए विधायकों को कर्नाटक में बंधक बनाया और उन्हें 16 मार्च को इस्तीफ़ा देना पड़ा। इसका खामियाजा वहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है जिनके लिए आज तक कोई स्वास्थ्य मंत्री नहीं है, कोई गृहमंत्री नहीं, कोई सरकार और मंत्रीमंडल नहीं है।
श्री कमलनाथ ने कहा “स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में सबसे अधिक 45 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव है, इस स्वास्थ्य विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी कोरोना पॉजिटिव हैं।”


