भाजपा सत्ता में हो या सत्ता के बाहर एकजुट खड़ी रहती है: जितेंद्र सिंह
जम्मू कश्मीर में पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ गठबंधन से अलग होने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सत्ता में हो या सत्ता के बाहर एकजुट रहती

जम्मू। जम्मू कश्मीर में पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ गठबंधन से अलग होने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सत्ता में हो या सत्ता के बाहर एकजुट रहती है।
सिंह ने उधमपुर जिले की रामनगर तहसील में उज्ज्वला लाभार्थियों एवं सभा को संबोधित करते हुए करते हुए कहा, “भाजपा सत्ता में हो या सत्ता के बाहर एकजुट खड़ी रहती है। विपक्षी दल सत्ता से बाहर होते ही टूटने और बिखरने लगते हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्ष भाजपा के विकास पर ध्यान केंद्रित करने से पूरी तरह से घबराया हुआ है। इसके परिणामस्वरूप पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलायी जा रही गरीबोन्मुखी विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं।
भाजपा एकलौती ऐसी पार्टी है जो विकास के एजेंडे के क्रियान्वयन के लिए सरकार में शामिल होने की क्षमता रखती है और यदि पार्टी को महसूस होता है कि विकास का एजेंड़े पर आगे नहीं बढ़ा जा रहा है तो आवश्यकता पड़ने पर सरकार से बाहर भी आने की हिम्मत रखती है।


