भाजपा सांप्रदायिक राजनीति कर रही है : ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ''सांप्रदायिक'' राजनीति करने का आरोप लगाया
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ''सांप्रदायिक'' राजनीति करने का आरोप लगाया।
शहर में विभिन्न स्थानों पर काली पूजा के उद्घाटन के बाद सुश्री बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, “भाजपा सांप्रदायिक राजनीति कर रही है और लोगों को धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रही है, जिसे बंगाल के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।
भाजपा को यहां स्वीकृति नहीं मिली है, जिसके कारण वह ऐसे काम कर रही है।
उन्हाेंने कहा, “मुझे उन लोगों से नफरत है जो अपना अस्तित्व बनाये रखने के लिए दूसरों के धार्मिक विश्वासों का इस्तेमाल करते हैं।
कोई व्यक्ति कौन से धर्म का पालन करे, यह उसका निजी मामला है, कोई भी किसी दूसरे व्यक्ति पर किसी धर्म को थोप नहीं सकता।
सत्तारूढ़ लोगों का कत्तर्व्य है कि वे लोगों को एकजुट करें न कि बांटे।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों ने मंदिर में आपत्तिजनक पदार्थ रखकर अफवाह फैला दी कि हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए ऐसा किया गया है।
उनमें से एक व्यक्ति को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा तो उसने कबूल किया कि पह भाजपा का सदस्य है। उन्होंने सभी लोगों से सांप्रदायिक झूठी खबरों के जाल में नहीं फंसने का अनुरोध किया।
सुश्री बनर्जी ने कहा कि हिंदू और मुसलमान, दोनों के खून का रंग लाल है। बंगाल में विभिन्न धर्मों और मान्यताओं के लोग भाईचारे के साथ एकजुट होकर रहते हैं। उन्होंने सभी से शांतिपूर्वक रहने की अपील की।


