Top
Begin typing your search above and press return to search.

भाजपा है भारतीय जुमला पार्टी, आप ने किए वादे पूरे : संजय सिंह

आप के उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह रविवार को यहां भाजपा पर तीखे हमले करते हुए उसे भारतीय जुमला और झुट्ठा पार्टी करार दिया

भाजपा है भारतीय जुमला पार्टी, आप ने किए वादे पूरे : संजय सिंह
X

झांसी। आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह रविवार को यहां भारतीय जनता पार्टी पर तीखे हमले करते हुए उसे भारतीय जुमला और झुट्ठा पार्टी करार दिया, जिसने जनता से किए वादों से मुंह फेर लिया जबकि दूसरी ओर दावा किया कि आप पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में लोगों से किये वादों को निभाया।

नगर निगम चुनाव से पूर्व पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने और कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने आये आप नेता ने यहां सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बात करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा और उसे मात्र जुमलाबाज पार्टी करार दिया। प्रदेश में किसानों को मुफ्त बिजली देने की बात की गई थी, लेकिन विधानसभा में ऊर्जा मंत्री ने साफ इस बात से इंकार कर दिया कि किसानों को निशुल्क बिजली दी जाएगी। ऐसे बयान देकर एक बार फिर भाजपा भारतीय जुमला पार्टी साबित हुई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जो वादा किया उसे पूरा किया, ठीक उसी तरह पंजाब में जो वादा किया उसे पूरा किया और 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है। इसी कारण गुजरात में आम आदमी पार्टी का जनाधार दिन प्रतिदिन मजबूत होता जा रहा है।

उन्होंने इसके बाद प्रदेश के निकाय चुनाव में नगर निगम, पालिका और पंचायत सभी स्तरों पर पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने की बात कहते हुए कहा कि भाजपा के पन्ना प्रमुख के जवाब में आप मोहल्ला प्रमुख बना रही है। इसमें 30 परिवार पर एक मोहल्ला प्रमुख बनाकर निचले स्तर से लेकर ऊपरी स्तर तक जनता के साथ कार्यकर्ता जुडेंगे और उन्हें हर मामले में जागरूक करेंगे।

उत्तर प्रदेश की जनता जाति और धर्म में जकड़ी हुई है इसलिए आम आदमी पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश की भूमि पर मजबूत चुनौती है। जाति धर्म की राजनीति से जनता को कभी भी सफलता प्राप्त नहीं हुई इसलिए इस जाति धर्म की राजनीति से बाहर निकलकर जनता को अब शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा यातायात, कानून, व्यवस्था पर ध्यान देते हुए अपना भविष्य संवारना चाहिए जिसमें आम आदमी पार्टी पूर्ण रूप से उनके साथ है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा और चिकित्सा मुद्दों को छोड़कर यदि धर्म और जाति पर चुनाव होंगे तो आप पार्टी हार जाएगी। लेकिन यदि विकास के मुद्दों को लेकर चुनाव होगा तो आप पार्टी को कोई हरा नहीं सकता।

सरकारी स्कूल की व्यवस्थाओं पर चोट करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ते हैं, स्कूलों में छते नहीं हैं। इतना ही नहीं प्रदेश में 26 हजार सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार रोकने की दम भरने वालों के शासनकाल में 3000 करोड़ लेकर ललित मोदी , 6000 करोड़ लेकर नितिन और 2000 करोड लेकर नीरव मोदी भाग गया। मोदी के दोस्तों ने देश का खजाना खाली कर दिया।

भाजपा की विरोधियों पर मुकदमें लिखाने की नीति पर उन्होंने कहा कि यह हालत है कि जबर मारे रोन न दे, आप के 45 विधायकों को जेल में डाला है। आम आदमी पार्टी की ताकत जितना अधिक बढ़ेगी,उतने ज्यादा कार्यकर्ता और विधायक जेल भेजे जाएंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it