विपक्ष को समाप्त करने पर तुली हुई है भाजपा : बिजेंद्र
बिहार के ऊर्जा मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव ने जदयू के विधान परिषद सदस्य राधाचरण साह की गिरफ्तार को लेकर केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा बारी-बारी से विपक्ष को समाप्त करने पर तुली हुई है

पटना। बिहार के ऊर्जा मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव ने जदयू के विधान परिषद सदस्य राधाचरण साह की गिरफ्तार को लेकर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा बारी-बारी से विपक्ष को समाप्त करने पर तुली हुई है।
श्री यादव ने गुरुवार को यहां जदयू मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान जदयू के विधान पार्षद राधाचरण साह की गिरफ्तारी के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी बारी-बारी से सभी विरोधियों को समाप्त कर देना चाहती है। उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में विपक्ष को दबाने की मानसिकता बहुत घातक है।
मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात पर कहा कि राष्ट्रपति के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री रात्रिभोज में शामिल होने दिल्ली गए थे। इस संबंध में राजनीतिक अटकलें लगाना बिल्कुल बेबुनियाद है। इंडिया गठबंधन चट्टान की तरह मजबूत है, हम सब मिलकर वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देंगे।
श्री यादव ने गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि गृहमंत्री के बिहार में जनसभा करने से कोई राजनीतिक प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।


