भजपा ने दिल्ली में किया 'अयोध्या के योद्धाओं' का सम्मान
भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले कारसेवकों को रविवार को सम्मानित किया

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले कारसेवकों को रविवार को सम्मानित किया। मादीपुर वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सभी को स्मृति चिह्न् देकर सम्मानित किया। कारसेवकों को अयोध्या का योद्धा करार दिया गया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा, श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए हमेशा कार सेवक संघर्षरत रहे। जिससे 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर जन्मभूमि को लेकर 500 वर्षों से चले आ रहे संघर्ष पर विराम लगा। आखिरकार भगवान के मंदिर निर्माण की नींव पड़ी।"
प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से श्रीराम मंदिर जन्मभूमि पूजन को ऐतिहासिक और भावुक कर देने वाला क्षण बताया।
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले कारसेवकों के सम्मान समारोह का आयोजन पूर्व महापौर सुनीता कांगड़ा ने किया।


