भाजपा ने गिनाई अपनी सफलता
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ केंद्र सरकार ने जनता को दिए अपने वचन को सिद्ध किया है

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ केंद्र सरकार ने जनता को दिए अपने वचन को सिद्ध किया है और नाेटबंदी के निर्णय ने कालाबाजारी और कालाधन रखने वालों की कमर तोड़ दी है ।
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आज यहां पारित राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया है कि सरकार के इस निर्णय से देश में पारदर्शी अर्थतंत्र की बुनियाद मजबूत करने की दिशा में अभूतपूर्व सफलता मिली है तथा ईमानदारी से कारोबार करने वालों के लिए अवसर सुगम हुए हैं ।
मनरेगा, गैस सब्सिडी, पेंशन और छात्रवृति का सीधे डिजिटल माध्यम से नकद हस्तांतरण करके करोड़ों लाभार्थियों के जीवन में पारदर्शी व्यवस्था लायी गयी है। इसका परिणाम है कि देश में व्यक्तिगत टैक्स देने वालों की संख्या में पर्याप्त बढ़ोत्तरी हुई है, डिजिटल लेन–देन दोगुना हुआ है एवं बड़े नोटों के नकद प्रचलन में भी पर्याप्त कमी आयी है ।
वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने से व्यापारी वर्ग की समस्याओं को समाप्त किया गया है, दैनिक उपयोग की तमाम वस्तुओं पर लगने वाले करों का बोझ भी कम हुआ है ।
संघीय ढाँचे के अनुरूप सभी प्रदेशों को विश्वास में लेते हुए सर्वसम्मति से जीएसटी लागू कराना केंद्र सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि है।
इससे एक राष्ट्र एक कर के सपने को साकार किया गया है। यह नोटबंदी के बाद अप्रत्यक्ष करों को लेकर आर्थिक सुधारों की दिशा में यह दूसरा ऐतिहासिक कदम है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने इसके लिये प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रस्ताव में कहा गया है कि सरकार आतंकवादी तत्वों एवं उनके सहयोगियों के खिलाफ सख्ती से निपट रही है।
पिछले 6 महीने में बड़ी संख्या में आतंकियों को ढेर किया गया है, जिससे आतंकी गतिविधियों में शामिल तत्वों का मनोबल गिरा है ।
जम्मू-कश्मीर के 80 हज़ार करोड़ का विकास पैकेज, दो एम्स, आईआईएम, आईआईटी, पांच मेडिकल कॉलेज एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के माध्यम से विकास को तेज गति दी गयी है।
सरकार के इन योजनाओं से जम्मू-कश्मीर में विश्वास का माहौल बना है । प्रस्ताव में वैश्विक पटल पर भी आतंकवाद के विषय को मजबूती से रखने एवं इसे बहस के केन्द्र में लाने, अलगाववादियों को विदेशों से मिलने वाली मदद के अवैध स्रोतों के आर्थिक तंत्र एवं हवाला कारोबार की कड़ियों पर सरकार द्वारा की गयी व्यापक कार्रवाई करने, पाकिस्तान को वैश्विक पटल पर अलग-थलग करने और हिजबुल मुजाहीद्दीन जैसे आतंकी संगठन की असलियत को सामने लाने के लिए एवं विश्व जनमत को उनके खिलाफ एकजुट करने के लिए सरकार की सराहना की गयी है।


