खड़गे ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- गुजरात मॉडल कुचल रहा है गरीबों की आकांक्षाएं
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने भारतीय जनता पार्टी के गुजरात माॅडल काे गरीबों के लिए घातक बताते हुए कहा कि राज्य में हर दिन नौ दिहाड़ी मजदूर आत्महत्या करते हैं

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने भारतीय जनता पार्टी के गुजरात माॅडल काे गरीबों के लिए घातक बताते हुए कहा कि राज्य में हर दिन नौ दिहाड़ी मजदूर आत्महत्या करते हैं।
श्री खडगे ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा बार-बार डबल इंजन की बात करती है, लेकिन उसके डबल इंजन के पहिए के नीचे गरीब कुचल कर जान देने को मजबूर हो रहे हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए ट्वीट किया “नरेंद्र मोदी जी भाजपा के गुजरात मॉडल में प्रतिदिन नौ दिहाड़ी मजदूर आत्महत्या कर रहे हैं।
.@narendramodi ji,
In #GujaratModel of BJP,
▪️ 9 daily wagers die by suicide every day in Gujarat.
▪️ 115 daily wagers commit suicide every day in India.
Your 'Double Engine' has crushed the aspirations of the poor under its deadly wheels !
भारत में प्रतिदिन 115 दिहाड़ी मजदूर आत्महत्या करते हैं। आपके 'डबल इंजन' ने अपने घातक पहियों के नीचे गरीबों की आकांक्षाओं को कुचल दिया है।”


