भाजपा सरकार ने क्षेत्र में किए विकास कार्य : रूपसिंग
छुरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मड़ेली में रविवार को युवा भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू की उपस्थिति में जतमई मार्ग में दो लाख की लागत से निर्मित प्रवेश द्वार

मुड़ागांव (कोरासी)। छुरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मड़ेली में रविवार को युवा भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू की उपस्थिति में जतमई मार्ग में दो लाख की लागत से निर्मित प्रवेश द्वार एवं सिध्द बाबा धाम में तीन लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं दो लाख की लागत से बनने वाले यात्री प्रतीक्षालय का भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम जनपद सदस्य सभापति महिला एवं बाल विकास जनपद पंचायत छुरा श्रीमती पुष्पा धु्रव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष अग्घन सिंह ठाकुर, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती मीरा ठाकुर, तपेष्वर साहू अध्यक्ष सिध्द बाबा धाम समिति मड़ेली एवं ग्राम सरपंच श्रीमती कुमारी बाई धु्रव विशेष अतिथि रहे।
सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने कहा कि छुरा क्षेत्र की जनता का मैं आभारी हूं , जिनका इतना प्यार व स्नेह मुझें मिलता है। हम सब मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में सफल भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई और क्षेत्र में विकास की ऐेसे गंगा बही, जो आम जनता का सपना 50 साल में नहीं हुआ वह 14साल की सरकार ने पूर्ण किया।
इस अवसर पर विभिन्न ग्राम अकलवारा, जरगांव, पीपरछेड़ी, गायडबरी, रानीपरतेवा, द्वारतरा, करचाली, खैरझिटी, हरदी, सहित फिंगेश्वर विकासखण्ड के लगभग 20 ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ ग्रामीणो की उपस्थिति रही।


