सिलैंडर पर बढ़े हुए दाम तुरंत वापिस ले भाजपा सरकार : भड़ाना
केंद्र सरकार द्वारा बिना सब्सिडी वाले सिलैंडर पर 94 रुपए बढ़ाए जाने के विरोध में आज कांग्रेस ओबीसी सैल के प्रदेश चेयरमैन राकेश भड़ाना के नेतृत्व में एनआईटी क्षेत्र में विशाल विरोध जलूस निकाला गया।
फरीदाबाद। केंद्र सरकार द्वारा बिना सब्सिडी वाले सिलैंडर पर 94 रुपए बढ़ाए जाने के विरोध में आज कांग्रेस ओबीसी सैल के प्रदेश चेयरमैन राकेश भड़ाना के नेतृत्व में एनआईटी क्षेत्र में विशाल विरोध जलूस निकाला गया। इस दौरान महिलाओं ने सिलैंडर सिर पर रखकर भाजपा सरकार के इस तुगलकी फरमान का पुरजोर विरोध किया।
यह विरोध प्रदर्शन डबुआ कालोनी से होते हुए जवाहर कालोनी, एयरफोर्स रोड, डबुआ-पाली रोड से होकर गुजरा और वहां-वहां लोगों ने इस विरोध जुलूस में शामिल होकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए राकेश भड़ाना ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने तीन वर्षाे में लोगों को केवल महंगाई व भ्रष्टाचार की सौगात दी है। जनता अभी नोटबंदी व जीएसटी जैसे काले कानूनों के झटकों से उबर भी नहीं पाई थी कि सरकार ने बिना सब्सिडी वाले सिलैंडर पर 94 रुपए और सब्सिडी वाले सिलैंडर पर एक महीने में 15 रुपए बढ़ाकर अपना जनविरोधी चेहरा उजागर कर दिया।
गैस के दामों में वृद्धि किए जाने से हालात ऐसे हो गए है कि अब आम गरीब को दो वक्त की रोटी गैस पर बनाना भी मुश्किल हो गया है। सरकार के इस तुगलकी फरमान से गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है और उनमें सरकार के प्रति रोष पनपने लगा है।


