2019 में फिर बनेगी भाजपा सरकार : शुक्ला
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला का दावा है कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों का लोकसभा चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा

कानपुर। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला का दावा है कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों का लोकसभा चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा और श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार बनायेगी।
कमल संदेश पदयात्रा के समापन में हिस्सा लेने पहुंचे श्री शुक्ला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हिंदी भाषी तीन राज्यों में कांग्रेस भले ही सत्ता में आ गयी हो लेकिन श्री राहुल गांधी कई दिनों तक मुख्यमंत्री ही तय नहीं कर पा रहे थे। इस दौरान कांग्रेस पार्टी दो धड़ों में बटी नजर आयी। जनता कांग्रेस के क्रियाकलापों से अच्छी तरह से वाकिफ है वह 2019 में उन्हें मौका देने वाली नहीं है। इससे साफ है कि आगामी लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिर भाजपा की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में हार का दोषी भाजपा किसी को नहीं मानती हैं। इन चुनावी नतीजों का लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। राज्य के चुनाव स्थानीय परिस्थितियों पर होते हैं और लोकसभा चुनाव देश की परिस्थितियों पर होते हैं। देश की परिस्थितियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के पक्ष में है। देश की सवा सौ करोड़़ से अधिक जनता दोबारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनना देखना चाहती है।
इसकी वजह यह है कि केंद्र सरकार की एक नहीं अनगिनत उपलब्धियां हैं। यही नहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टैक्स चोरी करने वालों, कालाधन रखने वालों और घोटालेबाजों पर चौतरफा नकेल कस रखी है जिसको देश की जनता देख रही है।


