भाजपा सरकार ने संगठनात्मक ढांचे को किया कलंकित : सिंधिया
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि चाहे रिजर्व बैंक हो, न्यायपालिका हो या नीति आयोग भाजपा की सरकार ने 5 सालों में संस्थाओं के संगठनात्मक ढांचे को कलंकित किया है

अशोकनगर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि चाहे रिजर्व बैंक हो, न्यायपालिका हो या नीति आयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने 5 सालों में संस्थाओं के संगठनात्मक ढांचे को कलंकित किया है।
जिले के दौरे पर आए गुना-शिवपुरी सांसद श्री सिंधिया ने केंद्र सरकार पर संस्थाओं के संगठनात्मक ढ़ांचे के साथ कुठाराघात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने इन संस्थाओं को कलंकित है। उन्होंने कहा कि पांच साल में संस्थाओं के संगठनात्मक ढ़ाचे का जो डैमेज हुआ है, कांग्रेस की सरकार उसे रिपेयर करेगी।
उन्होंने कहा कि न्यायपालिका के साथ हम एक ऐसा संसोधन लाएंगे जिसके आधार पर कोई भी सरकार या राजनैतिक दल हस्तक्षेप न कर सकें, चाहे वह न्यायपालिका हो, रिजर्व बैंक हो या नीति आयोग हो। उन्होंने कहा कि मोदीजी और उनकी सरकार ने देश के संस्थानों को समाप्त करने का कार्य किया है, जिनका पूर्ण गठन करके उनको दोबारा बनाने का काम कांग्रेस करेगी।
उन्होंने कहा कि जीएसटी को कांग्रेस की सरकार आते ही हटा दिया जाएगा।


