आतंकवाद के सामने भाजपा सरकार सबसे बुजदिल सरकार रही है: कांग्रेस
कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आतंंकवाद के सामने घुटने टेकने का आरोप लगाते हुए कहा है कि तीन खूंखार आतंकवादियों को बाइज्जत रिहा करने की उसकी ऐतिहासिक भूल का खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर आतंंकवाद के सामने घुटने टेकने का आरोप लगाते हुए कहा है कि तीन खूंखार आतंकवादियों को बाइज्जत रिहा करने की उसकी ऐतिहासिक भूल का खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है।
LIVE: Press briefing by former MP of Rajya Sabha @pramodtiwari700. https://t.co/qvTNPayB2m
— Congress Live (@INCIndiaLive) June 28, 2018
भारतीय जनता पार्टी की सरकार को ऐसा लगता है कि उनका दांव खाली चला गया तो उन्होंने आज कानून मंत्री को भाजपा कार्यालय भेजकर एक कांफ्रेंस फिर कराई @pramodtiwari700
— Congress Live (@INCIndiaLive) June 28, 2018
कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवारी ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस सरकार ने जिन तीन खतरनाक आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था, भाजपा के सत्ता में आने के बाद उन्हें सिर्फ रिहा नहीं किया गया बल्कि चार्टर्ड विमान से बाइज्जत अफगानिस्तान तक पहुंचाया गया था। रिहा हुए इन तीन खूंखार आतंकवादियों में मौलाना अजहर मसूद भी शामिल है जिसके आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा खून खराबा कर रहे हैं। भाजपा सरकार की इस ऐतिहासिक भूल की कीमत पूरे देश को भुगतनी पड़ रही है।
प्रेस कांफ्रेंस में सर्जिकल स्ट्राईक, आतंकवाद के बारे में तमाम गैरकानूनी तरह की बातें की, कानून मंत्री कानून के अलावा सभी चीजों की बात करते हैं @pramodtiwari700
— Congress Live (@INCIndiaLive) June 28, 2018
आतंकवाद के सामने भाजपा और भाजपा सरकार सबसे कमजोर और सबसे बुजदिल सरकार रही है @pramodtiwari700
— Congress Live (@INCIndiaLive) June 28, 2018
आतंकवाद को लेकर भाजपा को उसका इतिहास याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में गृह मंत्री की बेटी का अपहरण करने के बाद उसकी रिहाई के बदले आतंकवादियों से समझौता करने वाली पार्टी की सरकार भाजपा के समर्थन से चल रही थी। महाराष्ट्र की भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे एकनाथ खडगे के संबंध दाउद इब्राहिम से रहे हैं और वह दाउद से बात करता था।
कांग्रेस नेता नेता ने कहा कि आतंकवाद के सामने घुटने टेकने और सबसे कमजोर पड़ने का भाजपा का इतिहास रहा है। भाजपा के लोग आतंकवाद के सामने कांपते हैं जबकि कांग्रेस ने आतंकवाद का जमकर मुकाबला किया है और इसके लिए उसने अपने नेताओं का बलिदान भी दिया है।
सर्जिकल स्ट्राईक हो या सेना की कोई और गतिविधि हो, हम उसके राजनीतिकरण के खि़लाफ हैं @pramodtiwari700
— Congress Live (@INCIndiaLive) June 28, 2018


