कांग्रेस के किए धरे को बेच रही है भाजपा सरकार : सुप्रिया
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि देश की एकता अखंडता और मजबूती के लिये कांग्रेस ने दशकों तक पसीना बहाया मगर मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार उसके किये कराये को बरबाद करने को अमादा है

देवरिया। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि देश की एकता अखंडता और मजबूती के लिये कांग्रेस ने दशकों तक पसीना बहाया मगर मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार उसके किये कराये को बरबाद करने को अमादा है।
बरहज तहसील क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव पैना में बुधवार को पंचायत स्तर पर संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सुश्री श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस ने देश के लिए जितना किया उसे भाजपा के लोग बेच रहे हैं या लीज पर दे रहे हैं।
उन्होने कहा कि पार्टी गांव स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील हैं। हमारा ग्राम संगठन सृजन कार्यक्रम सम्पन्न होकर दूसरे चरण में न्याय पंचायत स्तर पर सृजन चल रहा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस के मजबूत होने से ही देश और अधिक मजबूत होगा।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा “ आज चीन देश के अंदर घुस आया,फिर भी मोदी जी उसका नाम नहीं ले रहे हैं, हमारी नेता श्रीमती इंदिरा गांधी ने अंतराष्ट्रीय दबाव को नकारते हुए पाकिस्तान को धूल चटा कर बांग्लादेश के सृजन कराया था।”
उन्होने ऐतिहासिक गांव पैना जहां 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन में गांव के 391 लोगों ने अपनी आहुति दी थी। उनके याद में बने शहीद स्थल पर पहुंच कर शहीदों को नमन कर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। किसान आन्दोलन के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को सरकार गम्भीरता से नहीं ले रही है। देश की 62 करोड़ आबादी की इच्छा के विरुद्ध लागू इस कानून को तुरंत वापस ले लेना चाहिये।


