भाजपा सरकार विज्ञापनों के जरिए अपनी नाकामियां छिपा रही है: अभय सिंह चौटाला
इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार पर मीडिया में बड़े-बड़े विज्ञापन देकर अपनी नाकामियां छिपाने का आरोप लगाया है

फरीदाबाद। इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार पर मीडिया में बड़े-बड़े विज्ञापन देकर अपनी नाकामियां छिपाने का आरोप लगाया है।
चौटाला ने आज यहां इनेलो-बसपा कार्यकर्ताओं के संयुक्त सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि राज्य सरकार अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन देकर अपनी चार साल की नाकामियों और खामियों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के युवाओं से सत्ता में आने से पहले हर साल दो लाख रोजगार देने का वादा किया था लेकिन मुख्यमंत्री चार साल में केवल 40 हजार नौकरियां देने की बात कह कर अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रहे हैं। विडंबना यह है कि उनके दावों के विपरीत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नौकरियों का आंकड़ा 28 हजार बता रहे हैं जिससे सरकार की विश्वसनीयता पर संदेह होता है।
इनेलो नेता ने कहा कि सरकारी एजेसियों द्वारा पैदावार से ज्यादा खरीद से यह उजागर हो गया है कि बोगस खरीद दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, एसवाईएल नहर का निर्माण करने, 24 घंटे बिजली देने और युवाओं को हर साल दो लाख रोजगार देने समेत अनेक वादे किये थे।
उन्होंने दावा किया कि इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है। इस मौके पर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, बसपा उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा तथा दोनों दलों के अन्य नेता मौजूद थे।


