भाजपा सरकार भ्रष्टाचार करने वालों को संरक्षण दे रही है: कांग्रेस
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भ्रष्टाचार करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उसके शासन में रिश्वत मांगने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय शिकायत करने वालों की आ

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भ्रष्टाचार करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उसके शासन में रिश्वत मांगने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय शिकायत करने वालों की आवाज दबायी जा रही है और उन्हें ही जेल भेजा जा रहा है ।
कांग्रेस प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार करने वालों को संरक्षण दे रही है इसलिए रिश्वतखोरों पर नहीं बल्कि इसको उजागर करने वालों को जेलों में बंद किया जा रहा है। रिश्वतखोरों के खिलाफ आवाज कोई नहीं उठाए इसके लिए भय का माहौल पैदा किया जा रहा है और भ्रष्टाचारियों को खुली छूट मिली हुई है।
AICC Spokesperson @shaktisinhgohil addresses the media on the bribery allegations agains the Principal Secretary of the UP CM, Ajay Singh Bishthttps://t.co/MT9ILRZoHZ
— Congress (@INCIndia) June 8, 2018
इस संबंध में उन्होंने लखनऊ के इंदिरानगर के एक कारोबारी अभिषेक गुप्ता द्वारा राज्यपाल राम नाइक को भेजे पत्र का उदाहरण दिया जिसमें मुख्य सचिव एस सी गोयल पर पेट्रोल पम्प की जमीन से संबंधित मामले में 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है। राज्यपाल ने इस शिकायत को मुख्यमंत्री योगीनाथ को भेजा तो मामले की जांच के आदेश दिए गए।
यह भी पढ़ें- योगी के प्रमुख सचिव पर लगा घूस लेने का आरोप, राज्यपाल ने दिए जांच के आदेश
उन्होंने कहा कि इधर मामले की जांच का काम चल ही रहा था कि श्री गुप्ता को किसी और मामले में फंसा कर जेल भेज दिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की बजाय शिकायत करने वाले को ही जेल भेज दिया। उन्होंने इसे भय का माहौल पैदा करने वाली कार्रवाई बताया और कहा कि इसमें संदेश है कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आवाज उठाने वालों को दंडित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- अभिषेक गुप्ता के पेट्रोल पम्प स्थापना की मुख्यमंत्री योगी ने मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट


