भाजपा सरकार में हो रही है बच्चियों की मानव तस्करी : दलाल
कांग्रेसी विधायक करण सिंह दलाल ने फरीदाबाद में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा को घेरा और कहा फरीदाबाद और पलवल जिलों में लगभग 770 बेटियों अगवा हो चूकी है लेकिन पुलिस प्रशासन और सरकार आंखे बंद किए है
फरीदाबाद। कांग्रेसी विधायक एवं हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री करण सिंह दलाल ने फरीदाबाद में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा है कि भाजपा के तीन साल के शासनकाल में फरीदाबाद और पलवल जिलों में लगभग 770 बेटियों को अगवा कर लिया गया, लेकिन आज तक पुलिस प्रशासन और सरकार इस ओर आंख बंद किए हुए बैठी है।
उन्होंने सीधा-सीधा आरोप लगाया कि पुलिस व प्रशासन से मिलीभगत करके बच्चियों को उठाया जा रहा है और इन्हें मुंबई, बिहार, कोलकाता जैसे महानगरों में बेचा जा रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि हो सकता है कि इन बच्चियों को मानव तस्करी के रुप में भी इस्तेमाल किया जा रहा है तथा इन बच्चियों के किडनी, लीवर आदि अंगों को बड़े दामों पर बेचा जा रहा है इसलिए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए, अन्यथा वह इस मामले को सड़क से लेकर विधानसभा तक उठाने का काम करेंगे वहीं इस मामले को लेकर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल से भी मुलाकात कर वास्तुस्थिति से अवगत करवाया जाएगा।
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, जिनके पास गृह मंत्रालय भी है, से मांग की है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप कर पूरी स्थिति स्पष्ट करें, कि आखिरकार यह बच्चियां गई कहां? उन्होंने फरीदाबाद पुलिस द्वारा 412 लावारिस बच्चों को सौंपने के मामले पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ये बताए कि ये बच्चे कहां से मिले और किसने अगवा किए थे और इस मामलों में किस-किस के खिलाफ पुलिस ने मामले दर्ज किए है।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर 15 दिन के अंदर गृह मंत्रालय ने इस मामले पर ठोस संज्ञान नहीं लिया तो वह ऐसे पीड़ित परिवारों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करेंगे, जिनकी सुनवाई पुलिस प्रशासन ने नहीं की है। विधायक दलाल ने हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ दंश कसते हुए कहा कि मंत्री जी चुनाव के समय जनता के समक्ष यह कहते थे कि अब हरियाणा में कुंवारे नहीं बचेंगे तथा यहां के लड़कों की शादी बिहार की लड़कियों से करवाई जाएगी, लेकिन आज सरकार बनने के बाद हरियाणा की बेटियों की ही तस्करी शुरु हो गई है, जो बड़े शर्म की बात है।
श्री दलाल आज सेक्टर-16ए स्थित सर्किट हाऊस में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। श्री दलाल ने कहा कि एक ओर तो 'बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है, जबकि यह नारा देने वाली सरकार में ही बच्चियों की तस्करी की जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या वास्तव में यही 'बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओÓ का नारा है। उन्होंने बच्चियों की मानव तस्करी में पुलिस के बड़े अधिकारियों का हाथ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इतना बड़ा जघन्य अपराध बिना पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से नहीं हो सकता इसलिए सरकार को तुरंत ही इस बड़े मामले में हस्तक्षेप कर जनता के सामने स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने स्मार्ट सिटी पर सरकार को घेरते हुए कहा कि उन्हें ऐसी स्मार्ट सिटी की जरुरत नहीं, जिसमें नन्हीं-मुन्नी बच्चियों की तस्करी की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक ओर तो भाजपा सरकार फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की बात करते है, जबकि दूसरी तरफ 3 साल में अभी तक फरीदाबाद सहित हरियाणा का डेवलपमैंट प्लान भी नहीं बनाया है, जो सरकार की कार्यप्रणाली पर बहुत बड़ा प्रश्रचिन्ह है।
उन्होंने भाजपा के जुमलेबाजों की सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि इनका काम लोगों को गुमराह करने का है, इसी का परिणाम है कि आए दिन कोई न कोई ऐसा प्रोपगंड़ा सरकार के सामने आता है, जिससे लोग विकास को भूलकर उस प्रोपगडा की तरफ लग जाते है। उन्होंने हाल ही में चोटी काटने के मामले पर बोलते हुए कहा कि यह सब आरएसएस की चाल है। उन्होंने कहा कि दरअसल भाजपा सरकार एक ओर जहां तीन साल सरकार के कार्यकाल होने पर लोगों में वाहवाही लूटने का काम कर रही है, ऐसे में लोगों का ध्यान भटकाने के लिए आरएसएस ने सोची समझी रणनीति के तहत जगह-जगह ये चोटी काटने का मामला प्रचारित कर दिया है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में पहली बार हो रहा है, कहीं पर चोटी काटने का मामला हो या गणेश जी को दूध पीने का मामला हो, ऐसे अनेक लोगों को भ्रमित करने वाले मामले मौजूदा शासन में देखने को मिल रहे है।
उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के नाम पर सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है, प्रदेश में आज इस तरह के हालात है कि लड़कियां और महिलाएं आज घर से निकलने में भी डरती है। इस मौके पर पूर्व पार्षद बलराम गुप्ता, महेंद्र इरफान, राम अवतार कारना, बलबीर तेवतिया खजूरका, मास्टर सतबीर आदि मौजूद थे।


