Top
Begin typing your search above and press return to search.

भाजपा सरकार देश और आम लोगों पर चौतरफा हमले कर रही है: दीपांकर भट्टाचार्य

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उन्माद एवं उत्पात का पर्याय बताया और कहा कि भाजपा सरकार देश और आम लोगों पर चौतरफा हमले कर रही है

भाजपा सरकार देश और आम लोगों पर चौतरफा हमले कर रही है: दीपांकर भट्टाचार्य
X

दरभंगा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उन्माद एवं उत्पात का पर्याय बताया और कहा कि भाजपा सरकार देश और आम लोगों पर चौतरफा हमले कर रही है।

भट्टाचार्य ने आज यहां दरभंगा के लहेरियासराय के ऐतिहासिक पोलो मैदान से ‘भाजपा भगाओ-बिहार बचाओ’ जनअधिकार यात्रा को रवाना करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने बिहार समेत पूरे देश को जिस संकट में डाल दिया है, उसे सत्ता से बाहर करने के सिवा अब कोई रास्ता नहीं बचा है। भाजपा पूरे देश में उन्माद-उत्पात का पर्याय बन गई है और देश और उसकी जनता पर चौतरफा हमला कर रही है। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड के नाम पर गरीबों को राशन नहीं दिया जा रहा है और लोग भूखे मरने को विवश हैं।

माले महासचिव ने कहा कि देश में बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ रही है, लेकिन प्रधानमंत्री बेरोजगारों को पकौड़ा बेचने की सलाह दे रहे हैं। बिहार से लेकर पंजाब तक आज किसान आत्महत्यांए कर रहे हैं। पूरे देश में बैंकों की स्थिति नोटबंदी के दिनों से भी बुरी है।

विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे बिजनेसमैन आम जनता का पैसा लेकर विदेश भाग गए। बैंक खाली पड़े हैं और लोगों को अपने ही पैसे के लिए कतार में लगना पड़ रहा है। महिलाएं सुरक्षित नहीं है और बच्चियों के साथ बलात्कार करने वालों का भाजपा बचाव कर रही है। महिलाओं व दलितों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं।

भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा एक तरफ देश को हिंदू-मुसलमान के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है। देश में दंगे फैलाकर जहां जनता के उठ रहे आक्रोश को दिगभ्रमित कर देना चाहती है, तो दूसरी ओर वह अमरीकी-ब्रिटिश आकाओं के निर्देश पर चल रही है।

उन्होंने कहा कि आज देश जिस कठिन दौर से गुजर रहा है, उसमें बिहार नया रास्ता दिखलाएगा। चोर दरवाजे से बिहार की सत्ता हथियाने वालों को भगाना होगा तथा लोकतंत्र के लिए अमन-भाईचारा का राज कायम करने के लिए सभी को आगे आना होगा।

दरभंगा से आरंभ हुई ‘भाजपा भगाओ-बिहार बचाओ’ यात्रा माधोपुर, बोचहां, मुजफ्फरपुर, कुढ़नी, सराय और हाजीपुर होते हुए मजदूर दिवस एक मई को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘जनअधिकार महासम्मेलन’ में खत्म होगी। पदयात्रा में रविदास सेवा संघ के सचिव बलिराम राम और रणजीत राम, बेदारी कारवां के नेता नजरे आलम और प्रो.राहत अली, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अजित कुमार चौधरी, डॉ. शब्बीर अहमद, प्रो.हृषिकेश झा, प्रो. सुरेंद्र प्रसाद सुमन, सेवानिवृत अधिकारी धनेश्वर यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमचन्द सिन्हा, साहित्यकार शंकर प्रलामी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

पद यात्रा में अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय ग्रामीण एवं खेत मजदूर सभा (खेग्रामस), ऐपवा, ऐक्टू, आइसा, इंकलाबी नौजवान सभा, बिहार राज्य रसोइया संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता भी अपने झंडों-बैनरों के साथ शामिल हुए।

इस मौके पर भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो के सचिव और मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा, केंद्रीय कमेटी के सदस्य संतोष सहर, दरभंगा जिला सचिव बैद्यनाथ यादव समेत अन्य माले के अन्य नेता शामिल थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it